Sui Dhaga Movie
नई दिल्ली: फिल्म ‘सुई धागा’ की कहानी मौजी नाम के एक युवा और उसकी पत्नी ममता की है. मौजी के दादा सिलाई कढ़ाई का काम करते थे मगर बिगड़े हालत की वजह से वो काम बंद हो गया और मौजी के पिता हों या खुद मौजी, घर चलाने के लिए नौकरी करते हैं. नौकरी में बेइज्जती देख मौजी की पत्नी कुछ अपना करने को कहती है और मौजी सिलाई मशीन लेकर निकल पड़ता है पुराने पेशे को फिर से खड़ा करने के लिए और उसके साथ खड़ी है उसकी पत्नी ममता. हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी अंत में हीरो की जीत होती है मगर कैसे होती है ये देखने के लिए आप देखिये फिल्म. इस फिल्म में मौजी के रोल में हैं वरुण धवन और ममता बनी …By:-NDTV Khabar