Kerala Blasters vs Pune City
केरला ब्लास्टर्स को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में अब तक सिर्फ एकमात्र जीत मिली है और घर में तो उसका खाता भी नहीं खुला है। ऐसे में अब जबकि शुक्रवार (7 दिसंबर) को उसका सामना जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एफसी पुणे सिटी से होगा, तो वह अपने घरेलू प्रशंसकों को सीजन की पहली जीत का तोहफा देने का प्रयास करेंगे। इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ चार अंकों का फासला है। दोनों टीमों ने शुरुआती 10 में से सिर्फ एक मैच जीता है। असल में दोनों टीमों की आक्रमण पंक्ति की धार में कमी है और यही कारण है कि 10 मैचों में दोनों टीमें क्रमश: 11 और नौ गोल ही कर सकी हैं। पुणे के …By:-Jansatta