Hug Day status
इस जादू की झप्पी वाले दिन यानी हग डे पर अपनों की भेज ये हैप्पी हग दे व्हाट्सप्प मैसेज. Replay. Prev. Hug Day WhatsApp Status SMS Messages 2019. comment. नई दिल्ली. वेलेंटाइन वीक के इन सात दिनों में एक दिन होता है हग डे। स्नेह और अपनत्व के भाव से किसी को गले लगाना ही इस दिन का भाव है। जीवन में आप कई बार महसूस करते हैं कि आप कुछ परेशान हैं या किसी उलझन से गुजर रहे हैं। यह कठिन समय होता है और इस दौर में आपको किसी ऐसे शख्स की जरूरत महसूस होती है जो आपके कंधे पर हाथ रखकर या गले लगाकर कहे कि निराशा का यह दौर भी हम मिलकर गुजार देंगे। यह अपनत्व यही स्नेहिल भाव आपको मुश्किलों और उलझनों में …By:-दैनिक भास्कर