Saraswati mata
आंध्र प्रदेश में है सरस्वती माता का यह विचित्र मंदिर. सरस्वती माता के इस मंदिर के बारे में तरह-तरह की किवदंतियां प्रचलित है। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के बासर गांव में गोदावरी नदी के तट पर स्थित है। इस मंदिर में केंद्रीय रूप से सरस्वती माता की भव्य प्रतिमा स्थापित है, उनके साथ लक्ष्मी माता भी यहां विराजमाान हैं। सरस्वती देवी की मूर्ति लगभग 4 फुट की ऊंची है। यहां वह पद्मासन मुद्रा में है। इस मंदिर की सबसे खास बात है कि मंदिर के एक स्तंभ से संगीत के सातों स्वर सुनाई देते हैं, इसी विशेषता के चलते भक्त यहां खींचे चले आते हैं। कोई भी ध्यानपूर्वक कान लगाकर इस ध्वनि को सुन सकता है।By:-नवभारत टाइम्स